देवली-उनियारा विधानसभा क्षैत्र में चुनाव प्रचार जोर शोर पर , कई जगह किया रोड शो

liyaquat Ali
5 Min Read

 

सहादतनगर में सर्व समाज ने किया कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा का जोरदार स्वागत

आमजन ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा को भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार इन दिनों जोर शोर पर है। रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीशचंद्र मीणा ने विधानसभा क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में चुनावी जनसंपर्क कर कई जगह रोड शो किया।
कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा का क्षैत्र के विभिन्न गांवों व कस्बों में सर्व समाज द्वारा फूल-मालाओं से लादकर व साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार हरीश मीणा का क्षेत्र के सहादतनगर गांव में सर्व समाज के लोगों व नेहरु युवा मण्डल सहादतनगर के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीणा ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामवासियों ने क्षैत्र के गांवों में हो रही समस्याओं सड़क , पानी, बिजली , चिकित्सा , शिक्षा , कीचड़ , स्वच्छता आदि की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराकर वर्तमान भाजपा विधायक पर क्षेत्र में कोई विशेष विकास नहीं कराने , पक्षपात व जातिवाद अपनाने के आरोप लगाये।
जहाँ पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा ने आमजन को आगामी 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद आमजन की सभी समस्याओं व जनहित में उचित मांगों को प्राथमिकता से निस्तारण कराने की बात कही। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी मीणा ने आमजन को अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार के राज में आमजन जनता बुरी तरह परेशान होकर तरस चुकी हैं, जहाँ पर क्षैत्र के सर्व समाजी किसानों , बेरोजगारों , महिलाओं ने अपार समर्थन देकर आमजन हित में काम करने वाली कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा में भेजने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा ने रविवार को क्षैत्र के दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क कार्यक्रम में इस अवसर पर उनियारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट एम लईक खान , पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम मीणा , काशीराम चौधरी , सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष हरकचंद गोलेछा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष मुनीम मीणा , देवली पंचायत समिति के प्रधान जगदीश चौधरी , एडवोकेट कमलेश गौतम , एडवोकेट रामस्वरूप मीणा , यूथ कांग्रेस के टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा महासचिव चंद्रमोहन शर्मा दासू  , एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जसराम मीणा , पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामअवतार मीणा , यूथ कांग्रेस देवली उनियारा विधानसभा अध्यक्ष रामकेश आसलगांव , पलाई के पूर्व सरपंच गोपीलाल , खेलनिया के पूर्व सरपंच भजनलाल उदयपुरिया ,  कांग्रेस नेता नवल किशोर शर्मा सोप , कजोड़मल नेताजी , नेशनल कांग्रेस बिग्रेड के अजमेर संभाग अध्यक्ष बत्तीलाल रानीपुरा , जिलाध्यक्ष सुमेरसिंह लसाडिया , जिला उपाध्यक्ष कमलेश सहादतनगर , ब्लॉक अध्यक्ष तेजकरण सोलतपुरा , कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष देवकिशन गुर्जर , चेतन शर्मा रूपपुरा ,
In the Devli-Uniara assembly constituency, on the loudspeak of the election campaign, many road shows took place.
युवा नेता धर्मराज चतरपुरा , घनश्याम धारोला , कांग्रेस जनजाति विभाग के जिला महामंत्री प्यारेलाल उखलाना , ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह खोहल्या , राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता व कम्प्यूटर कांग्रेस टोंक जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा उनियारा , नेहरु युवा मंडल सहादतनगर के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मराज बारवाल , पूर्व उपसरपंच जगदीश प्रसाद सहादतनगर , कांग्रेस नेता रामेश्वर पागडी , यूथ कांग्रेस के युवा नेता मुकेश गुर्जर खेलनिया , युवा नेता धारासिंह फागणा , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष किरोडीलाल मीणा , युवा नेता विजेन्द्र भगवानपुरा , कुण्डेर सरपंच विक्रमसिंह गुर्जर , आशाराम बालीथल , मोहन पागडी , हरपाल , नारायणसिंह हाडा , दानमल , रूपसिंह राजावत , रामनाथ बैरवा , श्योनारायण माली , लड्डू माली , चिरंजीलाल , मुरारी , कन्हैयालाल सहादतनगर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *