मालपुरा मैं धर्म-देशभक्ति एवं हास्य से ओतप्रोत कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

liyaquat Ali
2 Min Read

 

मालपुरा।विजय दशमी की पूर्व संध्या पर मालपुरा नगरपालिका एवं दशहरा महोत्सव समिति के सयुंक्त तत्वावधान में विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुवा।कवि सम्मेलन में विधायक कन्हैया लाल चौधरी, उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सैनी, डॉ.राकेश जैन अतिथि रहे।

IMG 20181019 WA0004

समिती अध्यक्ष एडवोकेट रविकुमार जैन, कवि सम्मेलन सयोजक अवधेश शर्मा सहित सदस्यों ने कवि व अतिथियों का केसरिया दुपट्टे से सम्मान किया।राष्ट्रीय कवि केलाश मंडेला शाहपुरा, राजकुमार बादल, गौरव चौहान इटावा एमपी, अमित शर्मा नोएडा,कवियत्री माधुरी किरण छत्तीसगढ़, आनन्द रत्तू, अंदाज हाडौती, भूपेंद्र राठौड़ कोटा, रामू हटीला मनदशोर, कौशल कौशलेन्द्र मालपुरा ने एक से बढ़ कर एक कविता पाठ कर मौजूद अपार जनसमूह को देर रात तक बाधे रखा।

 

भूपेन्द्र राठौड़ व रमाकांत पाठक ने मंच संचालन किया।माधुरी किरण ने मा शारदे की वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत की।कवि राठौड़ ने ओजस्वी कविता में कारसेवक पर कोई आकर गंगा जल छीडका देता,, कोई मोलवी यदि लालकिले पर आकर वन्देमातरम यदी कहदेता,,,,।कवियों ने पाकिस्तान, चीन, राजनेताओं व बाबाओं सहित पुलिस पर जमकर कटाक्ष किया।कवि कौशल कौशलेन्द्र ने हजारों जातीय ओर पंथ है भारत में, लेकिन तिरंगे के तले हर एक दिल है हिन्दुस्तानी,,, जय न हुवा किसान,जय न हुआ जवान, देश बदहाल व राजनीति देख बेहाल हुवा इंसान,,।

हमने अपनी वीरता इतना महान कर दिया, राजस्थान को भारत का अभिमान कर दिया। केलाश मंडेला ने माना दिल्ली, मुम्बई, पटना, भारत माँ की शान है,, राजस्थानी वीरों से ही कायम हिन्दुस्तान है।कवि अमित शर्मा ने छप्पन इंची सीन है तो अब साहस भी दिखला दो, भाषण बाजी छोड़ो मोदी जी अब आरपार की बात करो,,,, सरीखी कविता पाठ कर जमकर दाद पाई।आज दोपहर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शाम को गणगौरी मैदान में राम रावण सववद के बाद 41 फीट रावण के पुतले का अंत कर बुराई पर सच्चाई की जीत का पर्व मनाया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *